पटना। पटना (Patna) के किला मैदान (Fort Ground) में एक व्यापारी अपने घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में लटका मिला। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। व्यापारी निखिल जालान (Nikhil Jalan) (41), जिसकी डाक बंगलो चौक (Dak Bunglow Chowk) के पास महंगे हीरा पैलेस बाजार में दुकानें हैं, ने आखिरी बार अपनी बेटी के साथ फोन पर बात की थी, जो बैंगलोर में पढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- http://2011 विश्व कप जीत के साथ सचिन का लम्बा इंतजार खत्म हुआ
चौक पुलिस स्टेशन (Chowk Police Station) के एसएचओ गौरीशंकर गुप्ता (Gaurishankar Gupta) ने कहा, हम जालान के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर रहे हैं। कारण का पता लगाया जाना बाकी है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। गुप्ता ने कहा, हमने शव को पीएमसीएच पटना (PMCH Patna) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निखिल जालान के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। (आईएएनएस)