जयपुर। मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता (Swarnlekha Gupta) बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को दुल्हन (Bride) की तरह तैयार करेंगी। स्वर्णलेखा गुप्ता अन्य मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) के साथ शनिवार शाम जैसलमेर (Jaisalmer) के लिए रवाना हुई। कियारा की मां और उनके परिवार के अन्य लोगों के लिए मेकअप आर्टिस्ट की एक और टीम है।
ये भी पढ़ें- http://हथियार, ड्रग्स बरामदगी मामला : ईडी ने पंजाब में की छापेमारी
स्वर्णलेखा गुप्ता बॉलीवुड (Bollywood) का जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ में कियारा का मेकअप किया था। साथ ही उन्होंने कई टीवी विज्ञापन और फिल्मों में भी कियारा का मेकअप किया है। इसके अलावा, स्वर्णलेखा गुप्ता ने माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, ब्रूना अब्दुल्ला, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का भी मेकअप किया है। (आईएएनएस)