मुंबई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों ‘वर्क एनर्जी’ मोड में लौटने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है जिसमें वह वर्कआउट गियर में दिख रही हैं। ‘लव अगेन’ स्टार स्लेट ग्रे रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में दिखाई दे रही हैं। Priyanka Chopra Work Energy Mode
वह नो मेकअप लुक में हैं और अपने बालों को जैसे-तैसे बन में बांध रखा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा: “इसका लाभ हो रहा है … आखिरकार वर्क एनर्जी में लौट रही हूँ। 41 वर्षीय स्टार अपना समय पति निक जोनास (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी जोनास चोपड़ा के साथ बिता रही हैं।
वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ अपनी निजी जिंदगी की झलक साझा करते हुए उनके साथ तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। प्रियंका (Priyanka) ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह किस चीज पर काम कर रही हैं। हालाँकि, खबर है कि वह इदरीस एल्बा स्टारर फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन इल्या नैशुलर ने किया है।
यह भी पढ़ें:
गुजरात में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती