Malavika Mohanan Hridaypoorvam : अभिनेत्री मालविका मोहनन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ में नजर आएंगी।
मलयालम सिनेमा के सफल निर्देशक सत्यन एंथिकड अपनी खास तरह की फिल्मों के लिए दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हैं। वहीं, मोहनलाल स्टारर ‘हृदयपूर्वम’ मालविका के सफल करियर में चार चांद लगाने का काम करेगा।
जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 10 फरवरी को कोच्चि में पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू होगी। अभिनेता मोहनलाल 14 फरवरी को सेट पर शामिल होंगे।(Malavika Mohanan Hridaypoorvam)
हालांकि, मोहनलाल स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ में अपनी भूमिका के बारे में मोहनन ने डिटेल्स को गुप्त रखा है। फिल्म निर्माताओं ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
मालविका मोहनन, निर्देशक पा रंजीत की फिल्म ‘थंगालान’ में अभिनेता विक्रम के साथ नजर आई थीं। फिल्म में मोहनन के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
Also Read : वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल AAP में शामिल
अभिनेत्री मालविका मोहनन के अभिनय करियर पर नजर डालें तो वह क्षेत्रीय फिल्मों से लेकर ‘थंगालान’ और ‘राजासाब’ जैसे पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुकी हैं। ऐसे में ‘हृदयपूर्वम’ में उनके काम को लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं।
मोहनलाल के साथ यह नया सहयोग ना केवल मालविका के करियर में एक और उपलब्धि जोड़ता है, बल्कि विभिन्न भाषाओं में इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम करने की उनकी क्षमता पर भी फोकस करता है।
‘हृदयपूर्वम’ की कहानी लेखक अखिल सत्यन ने लिखी है, जबकि सोनू टीपी ने पटकथा और संवाद लिखे हैं।(Malavika Mohanan Hridaypoorvam)
‘हृदयपूर्वम’ के कलाकारों पर नजर डालें तो मोहनलाल, मालविका मोहनन के साथ अभिनेत्री संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप, सिद्दीकी और जनार्दन जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।
मालविका मोहनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह प्रभास स्टारर ‘द राजा साहब’ से तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
अगले साल अप्रैल में रिलीज(Malavika Mohanan Hridaypoorvam)
फिल्म में प्रभास के साथ काम शुरू करने पर उन्होंने बताया था कि प्रभास के साथ डेब्यू फिल्म में काम करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।
रोमांटिक-कॉमेडी ‘द राजा साहब’ के बारे में अभिनेत्री ने बताया था कि यह मजेदार फिल्म है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। ‘राजा साहब’ अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है।
मालविका मोहनन इन दिनों ‘सरदार 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिनेत्री ने फिल्म की एक झलक शेयर की थी।(Malavika Mohanan Hridaypoorvam)