Poonam Pandey Mahakumbh : अपनी मौत का स्वांग रचने वाली मॉडल पूनम पांडे महाकुंभ नगर पहुंची और गंगा में डुबकी लगाई।
उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। पूनम ने कहा कि यहां आस्था की कोई सीमा नहीं है। महाकुंभ में हुई भगदड़ पर संवेदना जताते हुए उन्होंने “मोक्ष प्राप्ति” की बात कही।
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री पूनम पांडे ने बताया कि उन्होंने महाकुंभ में जिंदगी को करीब से देखा।(Poonam Pandey Mahakumbh)
अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा महाकुंभ में जिंदगी को करीब से देखा, जहां 70 साल का एक बुजुर्ग नंगे पैर चलता है, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती। यहां की भक्ति ने मुझे आश्चर्य में डाल दिया।
Also Read : अमावस्या पर एकता कपूर ने रखा मौन व्रत
प्रयागराज में बुधवार को हुई भगदड़ पर अभिनेत्री ने मृतकों, उनके परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना जताई।
अभिनेत्री ने लिखा, “जो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, उनके लिए गहरी संवेदना, उम्मीद है कि उन्हें मोक्ष मिलेगा।(Poonam Pandey Mahakumbh)
सर्वाइकल कैंसर से अपनी ‘मौत’ का नाटक करने के कारण सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री-मॉडल पूनम पांडे शेयर किए गए तस्वीरों और वीडियोज में काले रंग का कुर्ता पहन गंगा में डुबकी लगाती नजर आईं, इस पर ‘महाकाल’ लिखा था
बता दें, महाकुंभ में फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे शिरकत कर चुके हैं। हाल ही में अभिनेत्री किटू गिडवानी महाकुंभ में पहुंची थीं।(Poonam Pandey Mahakumbh)
शानदार आध्यात्मिक अनुभव(Poonam Pandey Mahakumbh)
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने महाकुंभ को ‘शानदार आध्यात्मिक अनुभव’ बताया था।
पूनम पांडे, किटू गिडवानी के अलावा फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं।
वहीं, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में संन्यास ले लिया है। भगवा वस्त्र में तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी। जूना अखाड़ा ने ममता कुलकर्णी को नया नाम ‘यामाई ममता नंद गिरि’ दिया है। (Poonam Pandey Mahakumbh)