Anupamaa Starcast: अनुपमा टीवी सीरियल 2020 से शुरू हुआ था और शुरूआती दौर से ही TRP रैंकिंग की लिस्ट में है. दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा अनुपमा सीरियल ने हाल ही में 15 साल की लीप लिया है. कई पिछले किरदारों ने शो को अलविदा भी कह दिया है. इसी बीच अनुपमा में कुछ नए स्टार्स की एंट्री हो गई है. हर नए एपिसोड के साथ शो ने लोगों को एंटरटेन किया है. अब ऐसी खबर मिली है कि पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी अनुपमा में एंट्री ले सकती हैं.
एक्टर से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी को शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से नेम-फेम मिला था. अब स्मृति ईरानी के 15 साल बाद टीवी पर कमबैक करने को लेकर खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि स्मृति ईरानी को अनुपमा में स्पेशल कैमियो करते हुए देखा जाएगा. रुपाली गांगुली संग स्मृति ईरानी को स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा जाएगा. दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. हालांकि, शो में स्मृति की एंट्री को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.
अनुपमा की बात करें तो शो में हाल ही में 15 साल का लीप आया है. शो में कई नए कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया गया है और वहीं कई पुराने स्टार्स ने शो छोड़ दिया है. रुपाली गांगुली, अरविंद वैद्य और अल्पना बुच अभी भी शो का हिस्सा हैं. मेकर्स शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
also read: महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा मतदान
अनुपमा का हिस्सा बनेंगी स्मृति ईरानी
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक स्मृति ईरानी अनुपमा में लीप के बाद हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शो में स्मृति ईरानी एक खास कैमियो रूपाली गांगुली के साथ शूट करेंगी. हालांकि, उनके किरदार के बारे में अभी कुछ नहीं पता चला है और मेकर्स की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
स्मृति ईरानी की जर्नी
स्मृति ईरानी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 1998 में ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. इसके अलावा वो गाना Boliyan में भी नजर आई थीं. 2000 में उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वो Aatish और हम हैं कल आज और कल में नजर आईं. उन्होंने कविता में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी मिला था. ये सुपरहिट शोज में से एक हैं. स्मृति को तुलसी के रोल में देखा गया था. इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. 2007 में स्मृति ने शो छोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने 2008 में स्पेशल एपिसोड के लिए कमबैक भी किया था.
राजनीति में बनाया करियर
स्मृति ईरानी ने 2008 में साक्षी तंवर के साथ मिलकर डांस रियलिटी शो ‘ये है जलवा’ की मेजबानी की थी. साल 2009 में वो कॉमेडी शो ‘मणिबेन डॉट कॉम’ में नजर आई थीं. उसके बाद स्मृति ईरानी ने टीवी छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. (Anupamaa Starcast)