Bigg Boss-18 contestent: बिग बॉस 18 के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होने के बाद Bigg Boss-18 की चर्चा होने लग गई है. बिग बॉस को टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो कहा जाता है. बिग बॉस 18 जल्द ही कलर्स चैनल पर अक्टूबर में शुरू होने वाला है. इसके लिए कंटेस्टेंट के नाम सामने आने लगे है. इस शो का हर सीजन किसी न किसी कंटेस्टेंट्स की वजह से सुर्खियों में बना रहता है. बीते कुछ समय से कई सितारों के नाम सुर्खियों में हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि वो इस शो का हिस्सा हो सकते हैं. इस लिस्ट में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का भी नाम चर्चा में है.
also read: Bigg Boss 18: बाबा अनिरुद्ध आचार्य ने छोड़ा भजन-सत्संग! सलमान खान के नक्शे कदम पर…
सोमी अली ने बिग बॉस 18 की दी बड़ी अपडेट
पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही है कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रैंड सोमी अली बिग बॉस 18 में पार्टिसिपेट करने वाली हैं. कहा जा रहा था कि मेकर्स ने उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया है. अब इसपर खुद सोमी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने शो में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताया है और कहा कि ये शो की रेटिंग बढ़ाने की एक स्ट्रेटजी है. सोमी अली ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, मैं ऐसे शो का हिस्सा नहीं बन सकती, जिसका ड्यूरेशन काफी लंबे वक्त हो. मैं इस शो की इज्जत करती हूं, लेकिन मैंने इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है. मुझे नहीं पता कि इसमें क्या होता है.
सोमी ने बिग बॉस को लेकर कही ये बात
सोमी अली ने आगे कहा, मैंने सुना है कि ये पूरा शो स्क्रिप्टेड होता है. मैं ऐसे शो का हिस्सा होना पसंद करूंगी, जो स्क्रिप्टेड न हो. इसलिए अगर वो मुझे इसके लिए बुलाते भी हैं तब भी मैं इसमें पार्टिसिपेट करना पसंद नहीं करूंगी. मुझे लगता है कि ये अफवाहें शो की रेटिंग बढ़ाने की स्ट्रेटजी है, जो नेटवर्क अक्सर करते ही हैं. मेरा किसी भी स्क्रिप्टेड रिएलिटी शो में भाग लेने का कोई इरादा नहीं है.
6-7 साल चला था सलमान-सोमी का रिश्ता
सलमान और सोमी अली एक जमाने में एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता 6-7 साल तक चला था. हालांकि, सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या राय की एंट्री के बाद दोनों अलग हो गए थे. सोमी अली ने अपने छोटे से हिंदी फिल्मी करियर में करीब 10 फिल्मों में काम किया है. इन सभी फिल्मों में उन्हें लीड रोल में देखा गया था, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी.
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंटे्स लिस्ट
अभी बिग बॉस 18 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंटे्स की तो कोई भी ऑफिशियल लिस्ट नहीं आई है, लेकिन अफवाहों का बाजार लगातार गर्म है. जिन नामों को लेकर चर्चा है वो हैं- करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, शोएब-इब्राहिम, दलजीत कौर, अभिषेक मल्हान, मिस्टर फैसू, दीपिका आर्या, डॉली चायवाला, मैक्सटर्न, ठगेश, कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी और सिवेट तोमर. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और अदनान शेख को भी बिग बॉस 18 में ला सकते हैं. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अब्दु रोजिक बिग बॉस 18 में सलमान खान के साथ स्पेशल सेगमेंट होस्ट कर सकते हैं.