bigg boss 18 wild card entry: टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो और सबसे ज्यादा TRP पाने वाला बिग बॉस 18 इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहा है.
बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार हो रहे झगड़ों के चलते सुर्खियों में है. मेकर्स की कोशिश रहती है कि शो ज्यादा से ज्यादा TRP हासिल करें और नंबर 1 रहे. इसलिए शो के मकर्स ने हाल ही में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी करवाई है.
शो में पिछले दिनों बहुत कुछ बदला था. बिग बॉस को इतने सालों से होस्ट कर रहे होस्ट सलमान खान बदल गए. bigg boss 18 में वीकेंड का वार सलमान खान ही होस्ट कर रहे थे और यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इसी वजह से शो नंबर 1 रेटिंग पर है.
रवि किशन, सलमान खान की जगह शो होस्ट कर रहे है. अब दैनिक भास्कर के करीबी सूत्रों की मानें तो इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन सिस्टर्स जल्द ही शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचने वाली हैं.
बिग बॉस से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि शो के मेकर्स की कुछ समय से कार्दशियन सिस्टर्स के साथ शो में शामिल होने के लिए बातचीत चल रही है।
हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि वे अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आएंगी या गेस्ट के तौर पर। सूत्रों के अनुसार, कार्दशियन सिस्टर्स दिसंबर में शो में एंट्री करने वाली हैं।
अभी यह भी सवाल है कि किम, कोर्टनी और कोल में से शो का हिस्सा कौन बनेगा—दो बहनें या सभी तीनों।
also read: थप्पड़बाज नरेश मीणा गिरफ्तार, क्यों मारा SDM को थप्पड़, किसकी थी गलती
अनंत-राधिका की शादी के लिए आई भारत
नया इंडिया के अनुसार, इस साल किम और क्लो कार्दशियन बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं। (bigg boss 18 wild card entry)
भारत यात्रा के दौरान दोनों बहनें सुर्खियों में रहीं, लेकिन किम कार्दशियन एक विवाद में भी फंस गईं। दरअसल, किम ने भगवान गणेश की मूर्ति के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
भगवान की मूर्ति को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करने के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद किम ने वह तस्वीरें डिलीट कर दीं।
सेंसेशनल मॉडल की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री
शो से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है।
बताते चलें कि अदिति मिस्त्री एक मॉडल और इन्फ्लूएंसर हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। अदिति सोशल मीडिया पर बोल्ड कंटेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
मॉडलिंग की दुनिया में भी अदिति ने कामयाबी हासिल की है। 24 साल की अदिति मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति मिस्त्री, फॉर्मर एक्टर साहिल खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों की वेकेशन से सामने आईं कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थीं।