bigg boss 18: बिग बॉस 18′ में एक्ट्रेस हिना खान एक खास मेहमान के रूप में नजर आएंगी। 22 नवंबर को वह ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग करेंगी।
अपनी मजबूत पर्सनालिटी और प्रेरणादायक सफर के लिए जानी जाने वाली हिना इस बार घर के कंटेस्टेंट्स को मोटिवेशन और सकारात्मकता का संदेश देंगी। (bigg boss 18)
हिना खान और सलमान खान के बीच हमेशा से एक खास रिश्ता रहा है। ‘बिग बॉस 11’ के दौरान सलमान ने हिना की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी की कई बार सराहना की थी।
उस सीजन में हिना ने अपनी बेबाक शैली और शानदार खेल से दर्शकों को खूब प्रभावित किया था।
अब ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर सलमान और हिना की जोड़ी को फिर से देखना फैंस के लिए एक खास अनुभव होगा।
also read: बर्ड फ्लू का शीघ्र पता लगाने में सहायक है एडवांस डायग्नोस्टिक किट ‘स्टेडफास्ट’
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान
कुछ महीने पहले, हिना खान ने अपनी स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर की जंग को सबके सामने साझा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी के हर पहलू को शेयर किया, जो मुश्किल हालातों से जूझ रहे लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गई।
अब जब वह ‘बिग बॉस 18’ में गेस्ट बनकर आ रही हैं, ऑडियंस को उम्मीद है कि हिना अपने अनुभवों को साझा कर घर के कंटेस्टेंट्स को प्रेरित करेंगी। (bigg boss 18)
उनकी कहानी न केवल साहस और धैर्य की मिसाल है, बल्कि यह भी सिखाती है कि हर मुश्किल से लड़ने का हौसला बनाए रखना जरूरी है।
हिना घरवालों को शो के उतार-चढ़ाव से निपटने की सलाह देकर उनकी जर्नी को और बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं।
बिग बॉस 11 में रनर-अप रहीं हिना
हिना का बिग बॉस के साथ पुराना और खास रिश्ता रहा है। ‘बिग बॉस 11’ में वह पहले रनर-अप रहीं। उनके कॉन्फिडेंस और गेम प्लान ने फैंस का दिल जीता था। इस बार, मेहमान के तौर पर उनकी वापसी दर्शकों के लिए खास होगी।
हालांकि, हिना हाल ही में फैशन शोज में रैंप वॉक करती नजर आई थीं और उनकी हिम्मत को खूब सराहा गया। लेकिन यह उनकी पहली ऑन-स्क्रीन वापसी होगी।
मेकर्स को उम्मीद है कि ‘बिग बॉस 18’ में उनकी मौजूदगी न केवल शो को खास बनाएगी बल्कि उनके फैंस के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी।