Tamannaah Bhatia :- एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी पहली फिल्म के लिए इंटरव्यू देती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से एक्टिंग करियर की शुरूआत की थीं। फैन पेज अमिता स्पीक्स पर एक पुराना वीडियो शेयर किया गया, जिसमें तमन्ना से उनकी पहली फिल्म के बारे में इंटरव्यू लिया जा रहा है। एक्ट्रेस ने 13 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म साइन की थी। वीडियो में वह ब्लू और ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, ”मैं अभी स्कूल में हूं। मैं अभी 10वीं क्लास के एग्जाम देने वाली हूं, 2005 में… तो अभी उसी की तैयारियां चल रही है। हालांकि मैंने जब पिक्चर साइन की थी, तब मैं साढ़े 13 साल की थी और अभी मैं 10 क्लास कंप्लीट करने वाली हूं।
कई लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि एक्ट्रेस क्या कह रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “इतनी मैच्योर आवाज, 15 साल की उम्र में। एक अन्य ने कहा वह 20-21 साल की दिखती है… वह किसी टीनएजर की तरह नहीं दिखती… वैसे भी ज्यादातर एक्ट्रेसेस अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलती हैं। एक अन्य ने टिप्पणी की, “वह यहां 21 साल की लग रही है। तमन्ना को ‘तड़खा’, ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी, सई रा नरसिम्हा रेड्डी, ‘जेलर’ जैसी फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2013 में ‘हिम्मतवाला’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। यह फिल्म 1983 में इसी नाम से आई फिल्म की रीमेक थी। (आईएएनएस)