नेAbhishek Banerjee: स्त्री, भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्मों में अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके अभिनेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के दिल के करीब है मिर्जापुर में निभाया उनका किरदार। उनके मुताबिक ‘कंपाउंडर’ के किरदार ने उनके करियर को नया मोड़ दिया।
बनर्जी आगामी ‘मिर्जापुर-द मूवी’ में कंपाउंडर के रूप में वापसी करने के लिए एक बार फिर से तैयार है। इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “मिर्जापुर द मूवी में कंपाउंडर को फिर से लोगों के बीच लाने को लेकर मैं बेहद ही उत्सुक हूं। यह किरदार मेरे करियर में एक मील का पत्थर रहा है और मेरे दिल के करीब भी है।
कंपाउंडर का किरदार निभाना मेरे लिए एक खास और गहरा अनुभव था। एक बार फिर से मुझे इस किरदार को निभाने का मौका मिला है और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
कंपाउंडर के किरदार में बहुत गहराई
बनर्जी ने कहा कंपाउंडर के किरदार में बहुत गहराई है। मैं जानता हूं कि फैंस मेरे इस किरदार को देखने के लिए तरस रहे हैं। इस किरदार को वापस लाना न केवल एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए रोमांचकारी होगा, बल्कि यह प्रशंसकों के लिए भी एक तोहफा है जिसकी वह ख्वाहिश करते हैं।
आखिरकार, मिर्जापुर ने अपना खुद का एक प्रशंसक आधार बनाया है, इसलिए कंपाउंडर के किरदार को फिर से निभाना मेरे लिए एक खास तरह का अनुभव है।
Also Read : झारखंड की जनता ध्यान रखे, रांची को कराची न बनने दें: गिरिराज सिंह
मिर्जापुर का किरदार सबसे अहम
बनर्जी ने मिर्जापुर के सीजन 1 में कंपाउंडर का किरदार इस सीरीज के सबसे चर्चित किरदारों में से एक बनकर सामने आया था। इस किरदार के जरिए बनर्जी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है।
“मिर्जापुर” का पहला सीजन नवंबर 2018 में और दूसरा सीजन अक्टूबर 2020 में रिलीज हुआ था। तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज किया गया।
अक्टूबर 2024 में निर्माताओं ने पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और दिव्येंदु की एक वीडियो के साथ मिर्जापुर फिल्म की घोषणा की।
पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित ‘मिर्जापुर’ फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इसमें पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना) की वापसी होगी, साथ ही बनर्जी सीरीज में निभाई कंपाउंडर की भूमिका दोहराते नजर आएंगे।