लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड (Hollywood) स्टार इदरीस एल्बा (Idris Elba) और मॉडल और उनकी पत्नी सबरीना एल्बा (Sabrina Elba) की शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं। दोनों उम्र के बड़े अंतर को लेकर आलोचनाओं का सामना करते रहते हैं, लेकिन इन सबसे बेफिक्र यह कपल अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहा है। अपने पति इदरीस को लेकर सबरीना एल्बा ने खुलासा किया है कि उनकी खुशबू कैसी है। उन्होंने बताया इदरीस के पास एक ऐसी सुगंधी है, जिसे वह शरीर पर तेल के तरह इस्तेमाल करते हैं।
जो भी लोग उन्हें जानते है, वह उनकी खुशबू को यकीनन पहचानते भी हैं। उन्होंने आगे कहा मुझे उनकी खूशबू बेहद पसंद है। यह मेरे लिए सबसे अलग है। सबरीना के अनुसार, इदरीस का स्टाइल सेंस भी यूनीक है। उन्होंने कहा मेरी नजरों में इदरीस बहुत सेक्सी है। उन्हें इसके लिए कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इदरीस चाहे फ्लिप-फ्लॉप में हो और स्वेट शर्ट में, उन्हें वह हमेशा सेक्सी लगते हैं। इदरीस ने अपनी पत्नी के बारे में कहा मुझे लगता है कि सबरीना काफी कूल है। वह चाहे जो भी पहने, चाहे वह स्वेटपैंट्स हो या बॉल गाउन, वह खूबसूरत ही दिखती है।
रेड कार्पेट फैशन (Red Carpet Fashion) को लेकर सबरीना ने कहा अगर हम मैच कर सकते और मैचिंग कलर्स पहन सकते, तो मुझे काफी अच्छा लगेगा। उन्होंने आगे कहा मुझे कपल ड्रेसिंग का आइडिया पसंद है और जब कपल ऐसा करते हैं, तो मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है, लेकिन इदरीस को यह पसंद नहीं है। इस पर इदरीस ने कहा जब सब कुछ मैच हो और आप ट्वीन की तरह दिखते हैं, तो मेरे मुंह से निकलता हूं, ‘ओह मैन..’। इदरीस और सबरीना ने अप्रैल 2019 में मोरक्को में शादी की थी।
उन्होंने उसी साल फरवरी में घुटने पर बैठकर सबरीना को शादी के लिए प्रपोज किया था। इदरीस की यह तीसरी शादी हैं। उनकी पहली पत्नी मेकअप आर्टिस्ट हैन नोरगार्ड थीं, जिनसे उन्होंने 1999 में शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी इसान है। यह जोड़ी 2003 में अलग हो गई। इसके बाद इदरीस ने 2006 में वकील सोनिया हैमलिन से दूसरी शादी की थी, जो एक साल बाद टूट गई। इदरीस ने तीसरी शादी सबरीना से की, जो पूर्व मिस वैंकूवर (Former Miss Vancouver) रह चुकी हैं। दोनों की उम्र में करीब करीब 15 साल का अंतर है।
यह भी पढ़ें:
हमास ने जारी किया विस्फोटक तैयार करते सदस्यों का वीडियो
डॉक्टरों के लिए काम के साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी