Deepika Padukone :- मिनरल वाटर ब्रांड बिसलरी ने नये कैम्पेन बिसलेरी #डिंकअपमें दीपिका पादुकोण को अपना पहला ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। विज्ञापन फिल्म में दीपिका मशहूर गाने ‘झूम झूम झूम बाबा’ पर नये अंदाज़ में थिरकती नजर आयेंगी। इस दौरान वह ताजगी पाने के लिये ‘पानी’पीती दिखाई देंगी। दीपिका पादुकोण को ब्रांड एम्बेसेडर बनाने पर अपनी बात रखते हुए, बिसलरी इंटरनेशनल प्रा. लि.की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान ने कहा,हमारा नया कैम्पेन बिसलेरी #ड्रिंकअप पहली बार दीपिका पादुकोण के मशहूर अंदाज में मजा और रोमांच लेकर आ रहा है। हम दीपिका पादुकोण को अपनी पहली ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर उत्साहित हैं।
उनका काम और वैल्यूज़ हमारी ब्राण्ड फिलोसॉफी से मेल खाते हैं। उनके साथ हम अपने ब्राण्ड की नये जमाने में तरक्की दिखा सकते हैं। हमें विश्वास है कि यह कैम्पेन सभी को पसंद आएगा और लोग बिसलरी के साथ अपनी प्यास बुझाने का मजा लेंगे। दीपिका पादुकोण ने बिसलरी की ग्लोबल एम्बेसेडर बनने पर अपना उत्साह दिखाते हुए कहा,‘मैं बिसलरी जैसे मशहूर ब्रांड के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। बिसलरी इंटरनेशनल प्रा. लि. के मार्केटिंग हेड तुषार मल्होत्रा ने कहा बिसलेरी ड्रिंकअपकैम्पेन हमारे ब्रांड को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ब्राण्ड के प्रति लोगों का प्यार बढ़ेगा और हमारे उपभोक्ता रोमांचक चर्चाओं में शामिल होंगे। बिसलेरी #ड्रिंकअपकैम्पेन को निर्वाणा फिल्म्स ने शूट किया है और इसका निर्देशन प्रकाश वर्मा ने किया है। (वार्ता)