राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

’36 डेज’ का टीजर रिलीज, खौफनाक अंदाज में नजर आई नेहा शर्मा

मुंबई। ‘इल्लीगल’, ‘शाइनिंग विद द शर्मा’ जैसी वेब सीरीज (Web Series) के बाद एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) इन दिनों ’36 डेज’ (36 Days) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस अपकमिंग स्ट्रीमिंग शो का टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर में नेहा शर्मा का किरदार रहस्य से भरा हुआ है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है, उनका किरदार खौफनाक होता जाता है। इसमें हत्या, फरेब, धोखा और बदले का खेल है। टीजर की शुरुआत नेहा के बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में उतरने से होती है। वह एक किराएदार है। हर आदमी उनकी खूबसूरती पर मर-मिटने को तैयार है।

इस दौरान कुछ लोग उनसे दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात ऋषिकेश जयकर से होती है। टीजर में शारिब हाशमी भी नजर आए, जिन्हें नेहा की वाइब्स बेहद अजीब लगती है। यहां से शुरू होता है फरेब का खेल… लोगों को धीरे-धीरे महसूस होने लगता है कि जो वो दिख रही है, वैसी वह है नहीं… अब इस कहानी में नेहा कातिल है या विक्टिम, यह सीरीज के रिलीज होने पर ही पता चलेगा। शो में पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, अमृता खानविलकर, शारिब हाशमी, सुशांत दिवगिकर, शेरनाज पटेल, फैजल राशिद, चाहत विग और केनेथ देसाई अहम रोल में हैं।

मेकर्स ने यूट्यूब (Youtube) पर टीजर रिलीज (Teaser Release) करते हुए कैप्शन में लिखा हर कहानी के तीन पहलू होते हैं – एक वह, जो आप सोचते हैं, दूसरा वह, जो मैं क्या सोचता हूं और तीसरा वह, जो सच है। लेकिन क्‍या हो, जब सच दीवारों के पीछे छिपा बैठा हो। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, ’36 डेज’ यूके शो ’35 डेज’ का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है। यह एस4सी के लिए बूम सिमरू द्वारा निर्मित है। ’36 डेज’ का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया (BBC Studios India) के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। यह शो सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसके रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी जाएंगे कन्याकुमारी

भारतीय युवाओं में बढ़ रहे हैं ब्लड कैंसर के मामले

सपा को झटका, वरिष्ठ नेता नारद राय ने दिया इस्तीफा

Tags :
Published
Categorized as BOLLYWOOD

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *