मुंबई। एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपनी मां सारिका (Sarika) की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। श्रुति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की जो उनके जवानी के दिनों की है। तस्वीर में, सारिका ने मोनोक्रोम-शेड पहना हुआ है, वह कैमरे की ओर देख रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मां!!! लुक एट यू” इसके साथ उन्होंने प्यार भरा इमोजी भी शेयर किया। Shruti Haasan
श्रुति दिग्गज सितारे कमल हासन (Kamala Hasan) और सारिका ठाकुर (Sarika Thakur) की बेटी हैं, जिनका 2004 में तलाक हो गया था। उनकी एक बहन है जिसका नाम अक्षरा हासन (Akshara Haasan) है, वह भी एक एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो श्रुति के अपकमिंग प्रोजेक्ट में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की ‘सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्व’ शामिल है। वह फिलिप जॉन द्वारा निर्देशित ‘चेन्नई स्टोरी’ में भी दिखाई देने वाली हैं, जिसमें विवेक कालरा हैं।
यह भी पढ़ें:
अच्छे कपड़े पहनना ‘आत्मसम्मान’ को दर्शाता है: सुनील शेट्टी
‘हेड ऑफ स्टेट’ के सेट पर ‘चीफ ट्रबलमेकर’ बनी प्रियंका की बेटी