मुंबई। एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने “फैब कोर” वर्कआउट की एक झलक शेयर की। शिल्पा ने एक्स पर अपनी जिम फ्रेंड के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे को बैलेंस करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”वीक का फर्स्ट डे और अप्रैल का मंडे। Shilpa Shetty Fab Core
पहले ट्राई में इस वर्कआउट को पूरा करने का एहसास भी इसमें जुड़ा। यह उतना आसान नहीं है जितना लगता है, लेकिन यह एक फैब कोर वर्कआउट (Fab Core Workout) है। टॉप पर बैठे व्यक्ति को पाइक परफॉर्म करना चाहिए, जबकि नीचे वाले व्यक्ति को मजबूत चुस्त फॉर्म बनाए रखते हुए वेट सिट-अप करना चाहिए।
यह मैंने अपनी जिम फ्रेंड यशमीन चौहान के साथ किया। इसको आप अपने उस दोस्त को टैग करें जिसके साथ आप इसे आजमाना चाहते हैं। और यदि आप ऐसा कर पाते हैं, तो मुझे टैग करना ना भूलें! एक्ट्रेस ने आगाह करते हुए आगे लिखा इस वर्कआउट के लिए एक ताकतवर सहयोगी की जरुरत होती है, इसलिए इसे कम अभ्यास किए हुए लोग ट्राई ना करें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शिल्पा जल्द ही कन्नड़ एक्शन फिल्म ‘केडी- द डेविल’ (KD The Devil) में दिखाई देंगी, जो प्रेम द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। इसमें ध्रुव सरजा, वी रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा ननैय्या, जिशु सेनगुप्ता और संजय दत्त भी हैं।
यह भी पढ़ें: