राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे संजय दत्त

मुंबई। साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और फैंस ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म की स्टारकास्ट का हिस्सा बन गए हैं। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पूरी शूटिंग क्रूज शिप पर होगी। पहले ही ऐलान हो चुका है कि अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) इस फिल्म में दर्शकों को गुदगुदाएंगे। अब इस लिस्ट में सुपर स्टार संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है। बता दें कि संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। आज भी उनके ऐसे कई फैंस हैं, जो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं।

इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) के तहत कर रहे हैं। साजिद के साथ काम करने की बात पर संजय ने कहा मैं साजिद को बहुत पहले से जानता हूं। शुरुआती दौर में वो असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। उन्हें आगे बढ़ते देख अच्छा लगता है। हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में से एक बनते हुए देखना अद्भुत रहा है। साजिद मेरे लिए फैमिली की तरह हैं और पिछले कुछ सालों में हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है। फिल्म के बारे में संजू बाबा (Sanju Baba) ने कहा मैं ‘हाउसफुल 5’ में उनके साथ फिर से काम करने को लेकर रोमांचित हूं और आने वाले सालों में साजिद के साथ कई और प्रोजेक्ट्स पर काम करने की उम्मीद करता हूं।

वहीं साजिद नाडियाडवाला ने कहा संजय दत्त (Sanjay Dutt) मेरी जर्नी की शुरुआत से ही मेरे परिवार की तरह रहे हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। अब, ‘हाउसफुल 5’ के साथ, हम साथ में एक और रोमांचक सफर पर निकलेंगे, जिसमें हंसी, प्यार और सिनेमा का शाश्वत आनंद होगा। फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2010, दूसरी 2012, तीसरी 2016 और चौथी 2019 में रिलीज हुई थी। संजय दत्त इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो संजू बाबा जल्द ही फिल्म ‘बाप’ में देखेंगे।

इस फिल्म के जरिए 90 के दशक के 4 सुपरस्टार संजू बाबा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सनी देओल (Sunny Deol) एक साथ आ रहे हैं। उनके पास तेलुगु फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ भी हैं। इसे पुरी जगन्नाध ने निर्देशित किया है। इसके अलावा, वह कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ के क्लाइमैक्स में भी दिखाई देंगे, जिसमें नोरा फतेही और शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा ‘शेरां दी कौम’ उनकी पहली पंजाबी फिल्म होगी।

यह भी पढ़ें:

गाजा में हमास का वरिष्ठ कमांडर मारा गया

ऑल-टाइम हाई पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 24,500 के ऊपर

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *