राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

लंदन से लौटे सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखी कड़ी सिक्योरिटी

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) कड़ी सुरक्षा के बीच लंदन से मुंबई लौट आए। सलमान मुंबई के कलिना एयरपोर्ट (Kalina Airport) पर उतरे। उनके आगे-पीछे कड़ी सिक्योरिटी देखी गई, उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा भी था। जैकेट और बेसबॉल कैप पहने ‘दबंग’ स्टार सीधे अपनी कार में बैठ गए। फोटोग्राफर उनका नाम पुकारते रहे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सलमान खान ने लंदन के वेम्बली स्टेडियम (Wembley Stadium) में यूके सांसद बैरी गार्डिनर से मुलाकात की। Salman Khan

सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हुई। आपको बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। फायरिंग करने वाले एक आरोपी अनुज थापन ने 1 मई को पुलिस लॉकअप के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। उसे 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें:

44वीं एनिवर्सरी पर हेमा ने लिखा धर्मेंद्र के लिए प्यार भरा नोट

दीपक चाहर की चोट अच्‍छी नहीं दिख रही: फ्लेमिंग

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें