मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं और अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाली हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) उनके बेबी बंप पर किस करती दिख रही हैं। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित ‘हीरामंडी’ का हाल ही में प्रीमियर रखा गया, जिसमें तमाम स्टार्स समेत रेखा भी शामिल हुईं। Richa Chadha
वायरल वीडियो में रेखा ऋचा (Richa) से बात करती नजर आ रही हैं, बाद में झुकते हुए उनके बेबी बंप पर किस करती हैं। ‘हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार’ संजय लीला भंसाली का एक पीरियड ड्रामा है, जो वेब की दुनिया में उनकी पहली फिल्म है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी हैं। यह सीरीज 1 मई को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: