मुंबई। जॉन अब्राहम (John Abraham) की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वेदा’ का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ, अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शरवरी एक फाइटर का किरदार निभा रही हैं, जहां उनके साथ जॉन भी नजर आ रहे हैं। John Abraham Action Avatar
फिल्म में अभिषेक एक राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में जॉन अब्राहम से भिड़ते नजर आएंगे। जॉन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने फॉलोअर्स के साथ फिल्म का टीजर शेयर किया। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “झगड़ा नहीं आता मुझे, सिर्फ जंग लड़नी आती है।
‘वेदा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन जॉन के साथ ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘बाटला हाउस’ में काम कर चुके निखिल आडवाणी ने किया है। ‘वेदा’ (Film Veda) 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: