मुंबई। एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) इस दिनों मॉरीशस में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैसला वाइल्डलाइफ पार्क (Kaisala Wildlife Park) और नेचर रिजर्व की अपनी रोमांचक तस्वीरें शेयर की। ‘बिग बॉस 14’ फेम मॉरीशस में अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी (Ali Goni) के साथ हैं। वाइल्ड लाइफ के बीच पोज देते हुए जैस्मीन ने तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की। तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू टीशर्ट के साथ फ्लोरल मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं। वह शेर, जिराफ, जेबरा और मोर के साथ पोज देती दिख रही हैं। इसके अलावा, वह जिपलाइनिंग को भी एन्जॉय कर रही हैं। जियोटैग लोकेशन में एक्ट्रेस ने कैसला वाइल्डलाइफ पार्क और नेचर रिजर्व (Nature Reserve) को टैग किया। Jasmine Bhasin
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कैसला नेचर पार्क (Kaisala Wildlife Park) आपने मेरा एक्सपीरियंस मजेदार बनाया। नेचर और वाइल्ड लाइफ देखने का एक्सपीरियंस बेस्ट था। इसके लिए मॉरीशस टूरिज्म को बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका आइलैंड न केवल वास्तव में सुंदर है बल्कि यहां के लोगों का प्यार इसे और भी खास बनाता है। मैं फिर जरूर आऊंगी। एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने कमेंट किया लिखा रिलेक्स है लेकिन बॉडी लैंग्वेज कुछ और ही है। हिमांशी खुराना ने कहा हाय”। वर्कफ्रंट की बात करें तो, जैस्मीन के पास पंजाबी फिल्में ‘कैरी ऑन जट्टिये’ और ‘अरदास सरबत दे भले दी’ है।
यह भी पढ़ें:
ख़राब फ़ॉर्म के बावजूद रिंकू को मिलेगा टी20 विश्व कप का टिकट: इरफ़ान पठान