मुंबई। एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर अपकमिंग साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) के मेकर्स ने उन्हें खास गिफ्ट दिया है। दरअसल, टीम ने फिल्म से उनके लुक को जारी किया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर दिशा का एक शानदार पोस्टर जारी किया, जिसमें उनके लुक को देख गैंगस्टर वाइब्स आ रही हैं। फिल्म में दिशा ‘रॉक्सी’ के किरदार में हैं। उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ क्रॉप जैकेट और मैचिंग ट्राउजर पहने हुए हैं। उन्होंने अपने लुक को ग्लव्स और बूट के साथ पूरा किया।
पोस्टर पर बैकग्राउंड में टैगलाइन लिखा हुआ है, “हैप्पी बर्थडे रॉक्सी। पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा हमारी रॉक्सी यानी दिशा पाटनी (Disha Patani) को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हैशटैग ‘कल्कि 2898 एडी’… ‘कल्कि 2898 एडी’ तेलुगु इंडस्ट्री की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म है। इसका निर्देशन नाग अश्विन (Nag Ashwin) ने किया है। यह नाग अश्विन द्वारा लिखित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है। इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, प्रभास समेत कई अन्य कलाकार अहम रोल में हैं।
यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है। वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा को पिछली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ में देखा गया था। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और राशि खन्ना लीड रोल में थे। वह जल्द ही फिल्म ‘कंगुवा’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी। दिशा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की, वहीं बॉलीवुड डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से किया।
इस फिल्म में दिशा ने प्रियंका झा (Priyanka Jha) का किरदार निभाया। उनका गाना ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ दर्शकों की जुबां पर आज भी है। इसके बाद वह ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। वह 2019 में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आई। उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मलंग’ में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू के साथ स्क्रीन शेयर किया।
यह भी पढ़ें:
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर कसा तंज