राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना का Trailer Out, भाई-बहन के रिश्ते की भावुक कहानी

Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana

मुंबई। रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है। इस साल राखी का त्योहार 19 अगस्त, 2024 को मनाया जा रहा है। भाई बहन के रिश्ते का ये त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है और इस पर कई फिल्में और वेब सीरीज भी रिलीज होती हैं। इसी बीच फिल्म Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के टाइटल से ही समझा आ रहा है कि ये फिल्म भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है।

मैड्ज़ मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भाई-बहन के अटूट स्नेह की भावुक कहानी पर आधारित फिल्म भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana का ट्रेलर एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस फिल्म में ऋतु सिंह और देव सिंह ने भाई-बहन के किरदार निभाए हैं, जिनकी केमिस्ट्री दर्शकों को दिल को छू ले लेती है। जबकि ऋतु सिंह के अपोजिट फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता गौरव झा का भी खास अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक भाई और बहन का अटूट स्नेह और बंधन हर मुश्किल परिस्थिति में भी मजबूत रहता है।

फिल्म भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा, यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और उनके बीच के स्नेह को दिखाने का एक प्रयास है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे और इससे जुड़े भावनाओं को महसूस करेंगे। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना में गौरव झा, ऋतु सिंह, देव सिंह के साथ संजय पांडेय, जे नीलम, स्वीटी सिंह राजपूत, रोहित सिंह मटरू, रिंकू भारती, नीतू पांडेय, बालेश्वर सिंह, चंदन सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, अभय सिंह, नंद कुवंर त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।

Read more: इस दिन से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’, दिखा Big B का नया अंदाज

Tags :
Published
Categorized as BOLLYWOOD

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *