मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इससे पहले से तृप्ति डिमरी फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता का लुत्फ उठा रही थीं, जिसके जरिए उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का टैग भी मिला। अब Tripti Dimri ने हॉलीवुड फिल्मों में जाने की इच्छा जताई है।
हॉलीवुड में आजमाएंगी हाथ
बताया जा रहा है कि तृप्ति पश्चिमी फिल्म उद्योगों में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक एजेंट की तलाश कर रही हैं और वह किसी फिल्म में एक छोटा सा हिस्सा लेने के लिए भी तैयार हैं, जो उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
Tripti Dimri ने कहा कि ‘यदि मुझे कहीं एक छोटा सा किरदार भी मिल जाता है तो मुझे लगेगा कि यह वाकई मददगार होगा, क्योंकि मुझे हॉलीवुड के अभिनेताओं के काम करने का तरीका बहुत पसंद है।
आपको बता दें कि इन दिनों विक्की कौशल, Tripti Dimri और एमी विर्क की एंटरटेनर फिल्म, बैड न्यूज, भी पर्दे पर धूम मचा रही है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म की समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की है। कमाई के मामले में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
Read more: ‘आज की रात’ पर तमन्ना भाटिया का ट्यूटोरियल वीडियो वायरल