Bigg Boss 18: नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली शालिनी पासी अब सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं। हालांकि, उनकी एंट्री को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शालिनी पासी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करेंगी। लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल ने सबसे पहले स्पष्ट किया था कि शालिनी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड नहीं, बल्कि मेहमान के तौर पर शामिल होंगी।
शालिनी पासी का बिग बॉस में शामिल होना शो में एक नई चमक और दर्शकों के लिए रोमांचक पल लेकर आया है। उनके फैंस अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि वे शो में क्या खास लेकर आएंगी।
also read: आरबीआई ने एनआरआई विदेशी मुद्रा जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई
शालिनी ने खास दोस्त के साथ की एंट्री
शालिनी पासी, जो हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में नजर आईं, अब घर से बाहर आ चुकी हैं और जल्द ही दिल्ली लौटने वाली हैं।
हालांकि, उनका बिग बॉस के घर में सफर केवल एक रात का ही था, लेकिन उन्होंने अपनी खास मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा।
बिग बॉस के घर में जाने से पहले प्रतिभागियों के लिए नियम तय किए जाते हैं, खासकर कि क्या सामान साथ ले जाया जा सकता है।
लेकिन शालिनी पासी को एक खास छूट दी गई। उन्हें अपने साथ एक तोते के आकार का स्लिंग बैग लेकर जाने की अनुमति मिली, जो नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में भी काफी चर्चित रहा था।
आमतौर पर बिग बॉस के घर में केवल लगेज बैग ले जाने की इजाजत होती है, लेकिन शालिनी के लिए इस नियम को तोड़ा गया।
यह स्लिंग बैग उनके स्टाइल का प्रतीक बन चुका है और घर में भी उनकी पहचान का हिस्सा रहा। शालिनी की यह छोटी लेकिन यादगार उपस्थिति बिग बॉस में दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रही।
क्यों बिग बॉस में की एंट्री(Bigg Boss 18)
बिग बॉस 18 के घर से बाहर आने के बाद टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में शालिनी पासी ने कहा था कि उन्हें सलमान खान का शो बड़ा ही दिलचस्प लगता है और इसलिए जब मेकर्स ने उन्हें इस शो में एंट्री करने का ऑफर किया, तब वो खुद को रोक नहीं पाईं.
साथ ही शालिनी की तरफ से ये भी कहा गया कि उन्हें बिग बॉस 18 के घर में चुम दरांग बिलकुल उनकी तरह लगती हैं. साथ ही यामिनी मल्होत्रा भी उन्हें बेहद पसंद है.
वैसे तो फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें शालिनी और सलमान खान के बीच की बातचीत देखने मिलेगी. लेकिन सलमान इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ होस्ट नहीं कर रहे हैं.