Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस बार फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की एंट्री हुई है।
अनुराग कश्यप शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। हालांकि, वे सलमान खान के साथ वीकेंड का वार पर स्क्रीन शेयर नहीं करेंगे।
शो में अनुराग कश्यप का मुख्य फोकस विवियन डीसेना, श्रुतिका राज और शिल्पा शिरोडकर पर होगा। वह इन तीनों कंटेस्टेंट्स के साथ एक सवाल-जवाब सेशन करेंगे।
इस सेशन में कई दिलचस्प और छिपी हुई बातों का खुलासा होने की उम्मीद है, जो शो को और भी मजेदार बनाएगा।(Bigg Boss 18)
अनुराग कश्यप की एंट्री और उनका सवाल-जवाब सेशन दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव होगा।
also read: यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च होगा Redmi Buds 6, जानें कितनी होगी कीमत
अनुराग कश्यप-विवियन का आमना सामना
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा, जब फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप शो में शामिल होकर कंटेस्टेंट्स से खास बातचीत करेंगे।
शो में विवियन डीसेना को बिग बॉस की ओर से ‘लाडले’ का टैग दिया गया है, और अनुराग कश्यप इस टैग को लेकर विवियन से सवाल पूछेंगे।
इस दौरान, विवियन अपनी जिंदगी के ऐसे पहलुओं का खुलासा करेंगे जो उन्होंने अब तक किसी से साझा नहीं किए। वह अनुराग के सामने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए बताएंगे कि लोग अक्सर उन्हें गलत समझते हैं। विवियन ने बताया कि लोग उन्हें देखकर अक्सर मान लेते हैं कि उनके अंदर एटीट्यूड है, जबकि सच्चाई इससे अलग है।
इसके अलावा, अनुराग कश्यप शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका राज से भी निजी सवाल करेंगे। इस सेशन में दर्शकों को कंटेस्टेंट्स की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से सुनने को मिलेंगे, जिससे शो में नया रोमांच जुड़ जाएगा।
शो में आएंगे कई मेहमान
सिर्फ अनुराग कश्यप ही नहीं बल्कि शालिनी पासी भी ‘बिग बॉस 18’ के शो में नजर आने वाली हैं. इन दोनों के साथ न्यूज प्लेटफार्म के कुछ होस्ट भी बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे.
अनुराग कश्यप की तरह शो में शामिल होने वाले सभी सेलिब्रिटी होस्ट भी घर में मौजूद कंटेस्टेंट से कुछ सवाल पूछेंगे.
रजत दलाल बने टाइम गॉड
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाल को ‘टाइम गॉड’ बनाया गया है. रजत दलाल दूसरी बार सलमान खान के शो के ‘टाइम गॉड’ बने हैं.(Bigg Boss 18)
टाइम गॉड’ बनने के लिए रजत दलाल को अपने दोस्त दिग्विजय सिंह राठी से लड़ना पड़ा. इस लड़ाई में रजत की ताकत दिग्विजय पर भारी पड़ गईं और उन्हें बिग बॉस की तरफ से इस हफ्ते का ‘टाइम गॉड’ घोषित कर दिया गया.
फिर करणवीर से लड़ पड़ी श्रुतिका(Bigg Boss 18)
बिग बॉस के घर में चल रहे ‘टाइम गॉड’ टास्क के बीच श्रुतिका राज ने करणवीर मेहरा से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इन दोनों के झगडे में कुछ समय बाद श्रुतिका ने चुम दरांग को भी घसीटा.
दरअसल श्रुतिका का कहना था कि करणवीर मेहरा ‘टाइम गॉड’ के टास्क को सीरियसली नहीं ले रहे हैं और करणवीर का मानना था कि वो लड़कियों को धक्का देकर उनके साथ लड़कर कोई टास्क नहीं परफॉर्म करना चाहते.