Allu Arjun Arrested: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह घटना फिल्म के प्रमोशन के दौरान उस समय हुई जब भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, और नियंत्रण खोने के कारण भगदड़ मच गई।
अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि स्क्रीनिंग के दौरान बिना सुरक्षा इंतजामों के लोगों को जुटाने से स्थिति अधिक बिगड़ी, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सुपरस्टार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
also read: Pushpa 2: पुष्पा सच में फायर निकला रे, 400 करोड़ कमाकर बने वाइल्ड फायर
सक्सेस बनी गिरफ्तारी की वजह(Allu Arjun Arrested)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना तब हुई जब भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
गुरुवार को अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने फैंस, दर्शकों और पूरी टीम को दिया था।(Allu Arjun Arrested)
हालांकि, स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले में एफआईआर भी दर्ज
दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां लोग इतनी बड़ी संख्या में जमा हो गए थे कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था.
इस दौरान वहां भगदड़ मच गई थी. फिर अल्लू पर आरोप लगा कि वह बिना किसी सूचना के अपने फैन्स से मिलने चले गए. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
उसके बाद अल्लू एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट भी गए थे. याचिका में गिरफ्तारी रोकने की अपील भी की गई थी.