नई दिल्ली | India Coronavirus: भारत में शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों में एकदम से बड़ा उछाल आया है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब और भी सर्तक हो गया है। राजस्थान में भी कोरोना के मामले अचानक से बढ़े हैं और राजधानी जयपुर में बीते दिन 11 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। कोरोना ने पहले से ही चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में फैलते हुए हाहाकार मचा रखा हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 228 नए मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद देश में सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। बता दें कि, भारत में पिछले तीन दिनों में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते दिन यानि 5 जनवरी को कोरोना के 188 नए मामले सामने आए थे। जबकि, 4 जनवरी को 175 और 3 जनवरी को 134 नए मामले दर्ज किए गए थे।
ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट को सलाम! सोचें कड़ाके की ठंड में बेघर करने के फैसले में छिपे सवालों पर-अजीत द्विवेदी
आज बड़ी संख्या में नए मामलों के मिलने के बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,503 हो गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 275 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी है और ठीक हुए हैं। ऐसे में देश में अब तक कुल 4,41,46,330 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है और सक्रिय मामले 0.01 प्रतिशत हैं।
ये भी पढ़ें:- समाजवादी पार्टी को कांग्रेस की चिंता!
India Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1,99,731 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद कुल 91.17 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से जंग में पिछले 24 घंटे में 46,450 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गईं है। जिसके बाद अबतक देशभर में कोरोना वैक्सीन की कुल 220.12 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:- तीर्थ और पर्यटन स्थल का फर्क समझे सरकार