राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

धनतेरस पर शेयर बाजार में रौनक

Image Source: Google

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 363.99 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के बाद 80,369.03 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 127.70 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,466.85 पर बंद हुआ। बाजार का नेतृत्व वित्तीय शेयरों की ओर से हुआ। निफ्टी बैंक 1,061.40 अंक या 2.07 प्रतिशत की तेजी के बाद 52,320.70 पर बंद हुआ।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 514.70 अंक या 0.92 प्रतिशत की तेजी के बाद 56,251.30 पर हरे निशान में बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 136.65 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,198.95 पर बंद हुआ। बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,251 शेयर्स हरे, 1,614 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, 126 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। सेंसेक्स पैक में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे।

वहीं, मारुति, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एम एंड एम और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स रहे। निफ्टी पैक में एसबीआई, बीईएल, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे। वहीं, मारुति, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर्स रहे। पीएल कैपिटल (प्रभुदास लीलाधर) के प्रमुख सलाहकार विक्रम कासट के अनुसार निजी और पीएसयू बैंकों के साथ-साथ अन्य वित्तीय सेवा शेयरों ने रैली का नेतृत्व किया, इन सूचकांकों में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, फार्मा और ऑटो सूचकांकों में मुनाफा वसूली देखी गई और वे लाल निशान में बंद हुए।

Also Read : भारतीय वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजेल बनाने की नई विधि विकसित की

उन्होंने आगे कहा एफआईआई ने अकेले अक्टूबर में भारतीय इक्विटी से लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं। वहीं, मजबूत घरेलू संस्थागत निवेश बाजारों के लिए आधार की तरह काम कर रहा है, जिसमें 98,491 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद हुई है। सुबह बाजार लाल निशान में खुला था। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, फिन सर्विसेज और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही थी। सेंसेक्स 344.28 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरने के बाद 79,660.76 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 81.45 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरने के बाद 24,257.70 पर कारोबार कर रहा था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें