राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की शुरुआत सोमवार को तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार के सभी सूचकांकों में तेजी है। सोमवार सुबह 9:19 पर सेंसेक्स 190 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,627 और निफ्टी 56 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,597 अंक पर था। बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। 1,689 शेयर हरे निशान में और 406 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। 

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 280 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,936 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192 अंक या 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,628 पर है। पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में तेजी है। हालांकि, ऑटो और आईटी इंडेक्स में मंदी देखी जा रही है। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, टाइटन, टाटा स्टील, रिलायंस, एसबीआई, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स हैं। 

एमएंडएम, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एचयूएल और इन्फोसिस टॉप लूजर्स हैं। चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि तेजी के साथ खुलने के बाद निफ्टी के लिए 24,500, 24,450 और फिर 24,350 एक अहम सपोर्ट लेवल होगा। वहीं, 24,700, 24,750 और 24,800 एक रुकावट का स्तर है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो और सोल लाल निशान में हैं। वहीं, शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक हरे निशान में हैं। अमेरिका के बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Also Read:

‘छावा’ के पोस्टर में दुश्मनों से लड़ते अकेले योद्धा दिखे विक्की कौशल

भू-माफियाओं से परेशान परिवार ने केशव प्रसाद मौर्य का रोका काफिला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें