राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

12GB रैम के साथ Realme 13 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Realme 13 Pro

मुंबई। रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी नंबर सीरीज का विस्तार कर दिया है। इसके तहत Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया हैं। यह न्यू मॉडल, हाई क्वालिटी कैमरा और फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट और Sony IMX कैमरा सेंसर के साथ आते हैं। Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro Plus 5G में वही लग्जरी वॉच कैमरा डिजाइन और हाई जूम कैपेसिटी है। हम आपको रियलमी 13 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।

Realme 13 Pro की कीमत

Realme 13 Pro 5G फोन भारत में तीन स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256GB मेमोरी और 12GB रैम +512GB स्टोरेज शामिल है। 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है।

डिवाइस के मिड मॉडल 8GB रैम +256GB मेमोरी का प्राइस 28,999 रुपये रखा गया है। टॉप वैरियंट 12GB रैम +512GB स्टोरेज भारत में 31,999 रुपये में सेल होगा। फोन के लिए यूजर्स को मोनेट पर्पल, मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन जैसे तीन कलर मिलेंगे।

फोन की सेल ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी वेबसाइट, और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 6 अगस्त से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत ब्रांड द्वारा तीनों मॉडल्स पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। बैंक ऑफर के बाद बेस मॉडल 23,999, मिड वैरियंट 25,999 और टॉप ऑप्शन 28,999 रुपये का पड़ेगा।

Realme 13 Pro के फीचर्स

Realme 13 Pro में कंपनी ने 6.7 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया है। इस पर FHD+ 2412×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2000 निट्स ब्राइटनेस और 10 बीट कलर डेप्थ का सपोर्ट मिल जाता है।

इस मोबाइल में कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट की पेशकश की है। यह चार नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। जिससे यूजर्स को 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU जीपीयू लगाया गया है।

Realme 13 Pro 5जी तीन स्टोरेज ऑप्शन में आया है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256GB मेमोरी और 12GB रैम +512GB स्टोरेज शामिल है। यही नहीं इसमें 12जीबी तक डायनामिक रैम का सपोर्ट भी है। जिससे करीब 24 जीबी तक का पावर उपयोग किया जा सकता है।

बात करें कैमरा फीचर्स की तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा लेंस OIS तकनीक के साथ दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलता है। फोन के कैमरा में AI के साथ अल्ट्रा क्लियर, AI हाइपर RAW एल्गोरिथम, एआई पोर्ट्रेट एल्गोरिदम जैसे फीचर्स भी हैं।

बैटरी के मामले में Realme 13 Pro 5G काफी दमदार लगता है क्योंकि इसमें कंपनी ने 5200mAh की बड़ी बैटरी दी है। इस बैटरी को चार्ज करने हेतु 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।

Read more: डाक विभाग ने तैयार किया वॉटरप्रूफ लिफाफा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें