राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

भारत में लॉन्च हुआ Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Edge 50 Fusion 5G smartphone

Motorola ने भारतीय बाजार में अपने नये स्मार्टफोन Moto Edge 50 Fusion 5G को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज का एक फोन पहले भी लॉन्च किया था। जिसका नाम Motorola Edge 50 Ultra है। Moto का यह फोन 12GB RAM, 32MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आयेगा, तो आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Motorola Edge 50 Fusion फीचर्स
Motorola का यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरज के साथ आयेगा। इसके अलावा Moto Edge 50 Fusion 5G में 6.7 इंच के pOLED कर्व्ड डिस्प्ले का दिया गया है। डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक होगा।

यह फोन IP68 रेटेड है जो फोन को पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होने देगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्वी एटमस जैसे फीचर्स उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा Moto Edge 50 Fusion के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

Edge 50 Fusion की कीमत
Moto Edge 50 Fusion 5G के बात करे कीमत की तो, भारत में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आयेगा, जिसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है। Moto Edge 50 Fusion को आप 22 मई से ई कामर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। आपको बात दें Moto के इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का ऑफर मिलेगा। इस तरह से इस फोन को 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- iQOO ने भारत में लॉन्च किया बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलते हैं तगड़े फीचर्स

यह भी पढ़ें :- OpenAI: कई नई सुविधाओं के साथ शक्तिशाली GPT-4o लॉन्च

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें