राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Cancer Patients: कैंसर मरीजों के लिए राहत, इन तीन दवाओं की कम होगी कीमत

medicinesImage Source: World Economic

Cancer Patients: भारत सरकार ने कैंसर मरीजों के लिए राहत दी है, तीन एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में कमी लाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने ट्रास्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब नामक दवाओं पर अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) कम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इन दवाओं पर मूल सीमा शुल्क (BCD) को शून्य कर दिया गया है और GST दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।

सरकार ने इस वजह से लिया ये फैसला

मंत्री ने यह भी बताया कि इस कदम का उद्देश्य कैंसर से पीड़ित मरीजों को वित्तीय राहत देना और इन दवाओं की सुलभता को बढ़ाना है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अधिसूचनाओं के अनुपालन में निर्माताओं ने इन दवाओं पर MRP कम की है और राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) को इस बदलाव की सूचना दी है। इसके अलावा एनपीपीए ने एक ज्ञापन जारी कर कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे जीएसटी दरों में कमी और सीमा शुल्क से छूट के कारण दवाओं की कीमतें घटाएं, ताकि उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिल सके।

read more: Tecno ने भारत में लॉन्च किया फोल्डेबल Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अनुसार, एस्ट्राजेनेका ने अपने पत्र में यह बताया कि बीसीडी शून्य होने के कारण, दवाओं की कीमतों में कमी तब लागू होगी जब स्टॉक को बाजार में वाणिज्यिक बिक्री के लिए जारी किया जाएगा। इस निर्णय के बाद इन दवाओं की कीमतें अधिक किफायती होंगी। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। सरकार का यह कदम कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए राहत प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी चिकित्सा जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगे।

read more: चुनाव से पहले दिल्ली वालों को झटका! केजरीवाल की इस योजना पर लग सकती है रोक

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *