राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

AB Capital का तिमाही मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 745 करोड़ हुआ

AB Capital

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एबी कैपिटल (AB Capital) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 649 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 745 करोड़ रुपये हो गया। AB Capital

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-2025 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसका सकल राजस्व सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 10258 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-2024 की समान तिमाही में यह 8144 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का 30 जून, 2024 तक समग्र उधार पोर्टफोलियो (एनबीएफसी और एचएफसी) साल-दर-साल 27 प्रतिशत बढ़कर 127705 करोड़ रुपये, कुल एयूएम (एएमसी, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा) साल-दर-साल 20 प्रतिशत बढ़कर 462891 करोड़ रुपये और कुल प्रीमियम (जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा) साल-दर-साल 30 प्रतिशत बढ़कर 5027 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि शाखा विस्तार का लक्ष्य टियर 3 और टियर 4 शहरों और नए ग्राहक खंडों में पैठ बढ़ाना है।

Read more: जुलाई महीने में GST Collection 1.82 लाख करोड़ रहा

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें