राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

RAS-2024 के लिए 733 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज…

RAS-2024Image Source: amar ujala

RAS-2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (RAS) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। इसके लिए लास्ट डेट आज यानि 18 अक्टूबर है। कुल 733 पद, जिसमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं। आपको बता दें कि आवेदन प्रोसेस 19 सितम्बर से शुरू हुआ था। सिलेबस वेबसाइट पर उपलब्ध है और प्री-एग्जाम 2 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। हालांकि, RAS एग्जाम-2023 की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जो 972 पदों के लिए है। इसके मेंस एग्जाम का रिजल्ट आना बाकी है।

also read: इन महिलाओं को भूलकर भी नहीं करना चाहिए करवा चौथ का व्रत

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

ग्रेजुएशन की डिग्री- जो उम्मीदवार फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या एग्जाम दे रहे हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि मेन्स एग्जाम के पहले मार्कशीट या डिग्री जरूरी होगी।

आयु सीमा

न्यूनतम : 21 वर्ष
अधिकतम : 40 वर्ष
आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।
सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।
विधवा या तलाकशुदा महिला : अधिकतम आयु सीमा नहीं

फीस और सैलरी

सामान्य, बीसी, ओबीसी, क्रीमी लेयर और अन्य राज्य के उम्मीदवार : 600 रुपए
आरक्षित वर्ग : 400 रुपए
15,600 – 39,100 रुपए प्रतिमाह ग्रेड पे 5,400 रुपए।

इन पदों के लिए भर्ती प्रोसेस जारी

1. भू-जल विभाग में तकनीकी सहायक- भू भौतिकी के 3 पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर रखी गई है।
2. चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग में बायोकेमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए 6 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे लास्ट डेट है।
3. मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक के 26 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे।

इन पदों के लिए 21 अक्टूबर से आवेदन

कृषि विभाग में 14 विभिन्न पदनाम के कुल 241 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर से 19 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। इसमें सहायक कृषि अधिकारी (नॉन शेड्यूल एरिया)-115, सहायक कृषि अधिकारी (शेड्यूल एरिया)-10, सांख्यिकी अधिकारी-18, कृषि अनुसंधान अधिकारी (विभिन्न विषय)-25, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (विभिन्न विषय)-73 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

ऐसे करें अप्लाई

अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *