CET Exam 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफल ग्रुप सी’ और ग्रुप ‘डी की भर्तियों के लिए आवेदन के योग्य होते हैं.(CET Exam 2024)
अभ्यार्थी राजस्थान CET की परीक्षा के लिए आवेदन 9 अगस्त से 8 सितंबर तक कर सकते हैं. स्नातक स्तर के लिए राजस्थान CET 2024 परीक्षा का आयोजन 21 से 24 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. वहीं वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के लिए CET परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र की सूचना और एडमिट कार्ड सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.
also read: सारा के 29वें जन्मदिन पर करीना, अनन्या, रकुल ने बरसाया प्यार
अप्लाई करने के नियम और उम्र
ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के लिए आवेदन का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
परीक्षा में आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनारक्षित महिला श्रेणियों के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. वहीं पुरुष एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के 5 वर्ष और महिला एससी, एसटी और ओबीसी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस – सामान्य, ओबीसी और ईबीसी (सीएल) आवेदकों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं बीसी, ईबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और एससी, एसटी व दिव्यांग आवेदकों को 400 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा.
CET की परीक्षा के लिए ऐसे अप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
होम पेज पर CET 2024 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
क्या है परीक्षा पैटर्न
कुल 300 नंबरों की परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न दो नंबरों का होगा. परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा. वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में पास होने के लिए एससी, एसटी उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत और सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे.