नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर के देशों पर जैसे को तैसा शुल्क लगाने का फैसला कर चुके हैं। उनको इसका ऐलान अमेरिकी समय के मुताबिक बुधवार को शाम चार बजे और भारतीय समय के मुताबिक रात डेढ़ बजे करना है लेकिन उससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बता दिया कि दुनिया भर के देशों पर जैसे को तैसा शुल्क लगाने का फैसला ट्रंप पहले ही कर चुके हैं लेकिन वे राष्ट्रपति से आगे नहीं जाना चाहती हैं। इसलिए घोषणा का इंतजार करें।
व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को कहा गया, “ट्रंप बुधवार को शाम चार बजे रोज गार्डन में ‘मेक अमेरिका वेल्दी अगेन’ कार्यक्रम में भाषण देंगे। इसी कार्यक्रम में जैसे को तैसा शुल्क को लेकर घोषणा होगी”। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘घोषणा होने के तुरंत बाद ही टैरिफ लागू कर दिया जाएगा।
ट्रंप के टैरिफ फैसले पर दुनिया की नजरें
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने कई मौकों पर दो अप्रैल को अमेरिका का मुक्ति दिवस यानी लिबरेशन डे बताया है। वे इस दिन भारत समेत कई अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं’। कई शुल्क दो अप्रैल से लागू हो जाएंगे और कुछ शुल्क तीन अप्रैल से लागू होंगे।
कैरोलिन लेविट मंगलवार को मीडिया से कहा, ‘ट्रंप बुधवार को लागू करने वाले टैरिफ के लेवल पर निर्णय ले चुके हैं। मैं राष्ट्रपति से आगे नहीं जाना चाहती। यह एक बहुत बड़ा दिन है। वह अभी अपने बिजनेस और टैरिफ टीम के साथ हैं। इसे बेहतर बना रहे हैं, ताकि यह अमेरिकी जनता और वर्कर्स के लिए एक परफेक्ट डील बने। आप 24 घंटे में इस बारे में जान जाएंगे’।
इस बीच इजराइल ने अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर आयात शुल्क पूरी तरह खत्म कर दिया है। ध्यान रहे अमेरिका इजराइल का सबसे बड़ा और अहम व्यापारिक भागीदार है। इजराइल ने 2024 में अमेरिका को 17.3 अरब डॉलर का निर्यात किया था। इजराइली सरकार ने बताया कि अमेरिका के साथ 1985 में हुए मुक्त व्यापार समझौते की वजह से लगभग 99 फीसदी अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क पहले ही नहीं लगता है।
Also Read: हम तो डूबे सनम तुम्हें भी ले डूबे…GT की बेअसर जीत से विराट कोहली को तगड़ा झटका!
Pic Credit: ANI