gaza situation : भारत ने बुधवार को कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है और उसने संघर्ष प्रभावित फिलस्तीनी क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
भारत ने हमास द्वारा बंधक बनाये गये सभी लोगों को रिहा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं।’’
भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजराइल ने मंगलवार को गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं, जिससे 19 जनवरी में हमास के साथ हुए युद्धविराम पर अनिश्चितता पैदा हो गई है। (gaza situation)
also read: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक
इजराइल और फलस्तीन शांति के साथ रह सकें (gaza situation)
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की बमबारी में 400 से अधिक लोग मारे गए। इजराइल और हमास के बीच इस पर सहमत नहीं बन पाई है कि युद्ध विराम समझौते को शुरुआती चरण से कैसे आगे बढ़ाया जाए।
इस समझौते में तीन चरण शामिल थे। युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत करीब छह सप्ताह पहले शुरू होनी थी। लेकिन दोनों पक्षों की वार्ता नहीं हुई। (gaza situation)
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक कि वह सभी ‘‘महत्वपूर्ण लक्ष्य’’ हासिल नहीं कर लेता। भारत फिलस्तीन मुद्दे के लिए ‘‘दो-राष्ट्र समाधान’’ की वकालत करता रहा है, ताकि इजराइल और फलस्तीन शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें।