World Wrestling Championship

  • अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चिराग चिकारा ने जीता गोल्ड

    तिराना। 18 वर्षीय चिराग चिकारा (Chirag Chikara) ने अल्बानिया के तिराना में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में अपने नाम गोल्ड किया, जो इस टूर्नामेंट में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक है। चिराग ने किर्गिस्तान के अब्दिमलिक काराचोव को रोमांचक फाइनल मुकाबले में 4-3 के अंतर से हराया। इस तरह यह युवा पहलवान पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के बाद मात्र दूसरा पहलवान है, जिसने अंडर-23 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। पहले राउंड में जापान के गटुको ओजावा को 6-1 से हराने के बाद, उन्होंने रूस के इयुनस...