वरुण धवन ने लिया विटामिन ‘सी’ का भरपूर डोज
Varun Dhawan: 'सिटाडेल: हनी बनी' में दमदार एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाले यंग स्टार विटामिन सी के फैन हैं। उन्होंने इसका प्रमाण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया भी है। वरुण (Varun) ने एसईए- सी (समंदर) को अपना विटामिन बताया है। इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह पानी से तरबतर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बैकड्रॉप में समंदर और कुछ चट्टानें नजर आ रही हैं। वरुण ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'विटामिन सी (समंदर)'। 'सिटाडेल: हनी बनी' की बात करें तो इसे राज और डीके ने निर्देशित किया है। यह अमेरिकी टेलीविजन सीरीज...