Vienna Open

  • डी मिनौर वियना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

    वियना। एलेक्स डी मिनौर (Alex De Minaur) ने जकूब मेनसिक को 6-7(2), 6-3, 6-4 से हराकर वियना ओपन (Vienna Open) के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ निट्टो एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदें अब भी कायम है। एटीपी लाइव रेस टू ट्यूरिन में 9वें स्थान पर मौजूद इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत करते हुए दो घंटे 34 मिनट में जीत हासिल की। शुरुआती सेट टाई-ब्रेक में जाने के बाद मेनसिक ने सबसे पहले गियर बदला और अपना पलड़ा हावी करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने आक्रामक ग्राउंड स्ट्रोक (Ground Stroke) का इस्तेमाल...