Vaghsheer

  • भारतीय नौसेना को एक साथ मिले तीन युद्धपोत

    मुंबई। भारतीय नौसेना को बुधवार को एक साथ तीन युद्धपोत मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर राष्ट्र को समर्पित किया। आईएनएस सूरत डिस्ट्रॉयर है, आईएनएस नीलगिरि स्टील्थ फ्रिगेट है और आईएनएस वाघशीर पनडुब्बी है। इन तीनों अति आधुनिक युद्धपोतों से भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि 15 जनवरी को आर्मी डे के रूप में भी मनाया जाता है। आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘छत्रपति...