भारत विरोध बांग्लादेश को भारी पड़ेगा
भारत सरकार ने अभी तक संयम रखा है और स्थितियों को ठीक करने के संभवतः अंतिम प्रयास के तौर पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश की यात्रा पर जा रहे हैं। सोमवार, नौ दिसंबर से उनकी यात्रा शुरू हो रही है। वे बांग्लादेश के अपने समकक्ष यानी वहां के विदेश मंत्री से मिलेंगे। वे बहुत स्पष्ट शब्दों में नई दिल्ली का संदेश ढाका को देंगे। बांग्लादेश में चार महीने पहले जब शेख हसीना का तख्तापलट हुआ था तब माना गया था कि कूटनीतिक रूप से यह भारत के लिए बड़ा झटका है। परंतु तब ऐसा नहीं लगा था कि बांग्लादेश...