Synthetic Fentanyl

  • फेनेटाइल सूंघने मात्र से मस्तिष्क को हो सकता है बड़ा नुकसान

    नई दिल्ली। एक नए शोध से यह बात सामने आई है कि दर्द निवारक और एनेस्थेटिक (बेहोशी की दवा) के रूप में उपयोग किए जाने वाली यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा स्वीकृत सिंथेटिक फेनेटाइल (Synthetic Fentanyl) के मानव शरीर में जाने से मस्तिष्क (Brain) को बड़ी क्षति हो सकती है, जो शायद कभी ठीक न हो। फेनेटाइल सस्ता है और यह आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है। यह हेरोइन की तुलना में 50 गुना अधिक शक्तिशाली है। बीएमजे केस रिपोर्ट्स पत्रिका में डॉक्टरों ने 47 वर्षीय एक व्यक्ति का इलाज करने के बाद चेतावनी जारी की है। दवा...