डल्लेवाल मामले में कोर्ट ने तीन दिन और दिए
नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 36 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को तीन दिन का समय और दिया है। सरकार की ओर से पंजाब का बंद का हवाला देकर समय मांगा गया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पंजाब सरकार को तीन दिन की मोहलत और दे दी है। यह भी कहा गया है कि डल्लेवाल सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस...