shree govind dev ji mndir

  • जलझुलनी एकादशी आज, अराध्य श्री गोविंददेवजी में 1100 किलो फलों का भोग

    Jal Jhulni Ekadashi 2024: जलझुलनी एकादशी का पर्व आज मनाया जा रहा है. उदया तिथी में एकादशी होने के कारण जलझुलनी एकादशी का व्रत भी आज ही किया जाएगा. भाद्रपद शुक्ल की एकादशी को जलझूलनी एकादशी मनाई जाती है. यह पर्व भगवान श्री विष्णु को समर्पित होता है. यह एकादशी साल की प्रमुख और बड़ी एकादशी में से एक होती है. देशबर के प्रमुख मंदिरों में एकादशी का उत्सव मनाया जा रहा है. श्रीहरि या ठाकुर जी को चरणामृत से स्नान करवाकर फलाहार अर्पित किए जा रहे है. जयपुर के आराध्य श्री गोविंददेवजी मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों में आयोजन किए...