उमर अब्दुल्ला ने ली शपथ
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने हैं। वे इससे पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन तब जम्मू कश्मीर पूर्ण राज्य था। बुधवार को राहुल गांधी सहित विपक्ष के अनेक नेताओं की मौजूदगी में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं हुई। उमर अब्दुल्ला के साथ एक उप मुख्यमंत्री और चार अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले संदेश में साफ किया कि जम्मू के...