Sengal

  • नए संसद भवन में ‘सेंगोल’ स्थापित किया जाएगा: अमित शाह

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ब्रिटिश हुकूमत द्वारा भारत को हस्तांतरित की गई सत्ता के प्रतीक ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ को नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा। ‘सेंगेाल’ अभी इलाहाबाद में एक संग्रहालय में है। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अंग्रेजों से सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर ‘सेंगोल’ लिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) नए संसद भवन (Parliament House) का उद्घाटन 28 मई को करेंगे। अमित शाह ने कहा कि ‘सेंगोल’ ('Sengal') स्थापित करने का उद्देश्य तब भी स्पष्ट था और अब भी है। उन्होंने कहा कि सत्ता...