Second Test

  • दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विलियमसन

    पुणे। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) जांघ की चोट के कारण भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भी अनुपलब्ध रहेंगे, जो कि 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होगा। विलियमसन को यह चोट पिछले महीने श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी। उनकी जगह बेंगलुरु टेस्ट में विल यंग ने ली थी और 33 तथा नाबाद 48 रन की पारियां खेली थी। न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा हम केन की चोट को मॉनीटर कर रहे हैं। वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं। हम उनके तीसरे...