रिटायर हो रहे नडाल के लिए फेडरर का इमोशनल पत्र
नई दिल्ली। स्विस टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अपने खास दोस्त राफेल नडाल के रिटायरमेंट को लेकर एक इमोशनल पत्र लिखा है। स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल मंगलवार घरेलू दर्शकों के सामने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के जरिये टेनिस से विदाई लेने की तैयारी में हैं। नडाल, जो रौलां गैरो के क्ले कोर्ट पर अपने बादशाहत के लिए जाने जाते हैं, डेविस कप के बाद संन्यास लेंगे। इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब है। स्पैनियार्ड अपने साथी दिग्गज फेडरर के बाद संन्यास लेने वाले टेनिस के 'बिग थ्री' में से दूसरे होंगे।...